बड़ी ख़बर : तबादलों की अंतिम तिथि एक महीना आगे बढ़ी, प्रदेश में अब 10 जुलाई तक किए जा सकेंगे विभागीय तबादले
बड़ी ख़बर : तबादलों की अंतिम तिथि एक महीना आगे बढ़ी, प्रदेश में अब 10 जुलाई तक किए जा सकेंगे विभागीय तबादले
चुनाव आचार संहिता की वजह से रुक गयी थी तबादला प्रक्रिया
देहरादून। उत्तराखण्ड में सभी विभागों को 10 जुलाई तक तबादले करने की मोहलत दी गयी। सालाना ट्रांसफर एक्ट के तहत 10 जून तक तबादले से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पूरी की जानी थी। अब जनहित में तबादलों की अंतिम डेट एक महीना बढ़ाते हुए 10 जुलाई कर दी गयी है।
इस साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आचार संहिता की वजह से ट्रांसफर से जुड़ी प्रक्रिया पर सीधा असर पड़ा। इस मुद्दे पर शासन में हुए उच्च स्तरीय मंथन के बाद वार्षिक स्थानांतरण की डेट एक महीने आगे खिसका कर 10 जुलाई कर दी गयी है।
अब सबन्धित विभाग तबादलों से जुड़े आवेदन पर 10 जुलाई तक निर्णय ले सकेंगे। शासन में हुए विचार विमर्श के बाद अब मुख्यमंत्री धामी का अनुमोदन लिया जाएगा। लिहाजा, एक दो दिन के अंदर तबादले से जुड़ा नया आदेश जारी किया जाएगा।