DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : इन दो आईएएस अधिकारियों को सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

2009 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. राघव लंगर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NMC) में सचिव (संयुक्त सचिव स्तर) नियुक्त किया गया है। ज्योति यादव को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है।

डा. राघव लंगर ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उच्च शिक्षा के अपर सचिव और नमामि गंगे परियोजना के निदेशक रह चुके हैं।

इसके अलावा, उन्होंने जम्मू-कश्मीर में मंडल आयुक्त जम्मू, जिलाधिकारी पुलवामा और कठुआ के रूप में भी सेवाएं दी हैं। वर्तमान में वे जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

ज्योति यादव ने भी अपने करियर में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। वे टिहरी जिले की जिलाधिकारी रह चुकी हैं और 2018 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वाणिज्य मंत्रालय में निदेशक के रूप में कार्यरत रही हैं।

प्रतिनियुक्ति नियम और वापसी

डॉ. राघव लंगर 6 महीने बाद अपने मूल कैडर उत्तराखंड वापस आ जाएंगे। नियमानुसार, एक आईएएस अधिकारी लगातार सिर्फ 7 साल तक ही प्रतिनियुक्ति पर रह सकता है।

3 अक्टूबर 2025 को उनकी 7 साल की प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी हो जाएगी। उत्तराखंड में वे सचिव स्तर पर पदोन्नत हो चुके हैं और उनकी वापसी से प्रदेश को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »