बड़ी खबर : भारी बारिश का अलर्ट, इस जिले में रहेंगे स्कूल बंद, आदेश जारी
भारी बारिश का अलर्ट, इन ज़िलों में रहेंगे स्कूल बंद, आदेश जारी
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 2 जुलाई को भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने इसके आदेश जारी कर दिए है
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 2 जुलाई से 4 जुलाई 2024 तक कुमाऊं के अन्य जिलों के साथ साथ अल्मोड़ा जनपद में भी भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसी को देखते हुए अल्मोड़ा जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों का अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ने उक्त विद्यालयों में समस्त स्टाफ के उपस्थित रहने के आदेश दिए है।
इन पांच जिलों में छुट्टी घोषित, मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा , बागेश्वर और नैनीताल जिले में आज मंगलवार 2 जुलाई को कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में जिसके लिए संबंधित जिले के जिलाधिकारियों द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।