महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती फ़िल्म ”बधाई हो बेटी हुई है” बनकर लगभग है तैयार

”बधाई हो बेटी हुई है” फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग हो चुकी है पूरी
देवभूमि मीडिया मनोरंजन डेस्क
‘बधाई हो बेटी हुई है’, शायद ही यह शब्द भारतीय समाज के किसी कोने से कभी सुनने को मिला होगा। वह तब जब उसी कोख से बेटा पैदा होने पर समाज के लोगों के द्वारा तरह-तरह की बधाईयां और मिठाइयाँ बांटी जाती हैं। फिल्म में यह सन्देश देने की कोशिश की गई है कि आखिर लड़की पैदा होने पर क्यों नहीं बधाइयां मिलती है। फिल्म में बेटी के पैदा होने को लेकर करोड़ों साल पुरानी धारणा को बदलने की जरूरत का सन्देश भी दिया गया है।
इसी लिए कहा गया है …बेटी जो एक खूबसूरत अहसास होती है, निश्छल मन, परिवार का रूप होती है, कड़कती धूप में वह शीतल हवाओं की तरह वो उदासी के हर दर्द का इलाज़ होती है
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती यह फ़िल्म ” बधाई हो बेटी हुई है” बनकर लगभग तैयार हो चुकी है और वर्ष 2021 में परदे पर नज़र आएगी। फिल्म का पहला टीज़र देखने से साफ़ लगता है यह फिल्म देश के फिल्म जगत में बड़ा धमाका करने जा रही है। इस फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म में नायिका की मुख्य रोल में यमिनी स्वामी ने बेटी का किरदार निभाया है। यामिनी स्वामी एक प्रतिभावान नायिका बनकर इस फिल्म में उभरीं हैं जो ग्लेमर की दुनिया में जहां अपनी प्रतिभा दिखाने को तैयार है वहीँ फिल्म की दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज करने को भी तैयार है इस फिल्म की शूटिंग झारखण्ड में हुई है।
फिल्म की कहानी को संक्षेप में डॉ. कुमारन स्वामी बताते हैं कि बेटियां आज के दौर में किसी से कम नही हैं क्योंकि इस फिल्म की अभिनेत्री उनकी बेटी है, उसके भीतर विलक्षण कला और प्रतिभा है। इसीलिए उन्होंने इस फिल्म में अपनी बेटी को लिया है ताकि दर्शकों को फिल्म देखने पर अहसास हो कि बेटी क्या कुछ नहीं कर सकती, फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। यह फिल्म में एक गरीब लड़की के संघर्ष की कहानी है, जिसे फिल्म में दिखाया गया है, वह लड़की बहुत संघर्ष कर अपने मुकाम तक पहुँचती है और भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बन जाती है। इस मुकाम को हासिल करने के बाद जब लड़की अपनी मां के पास पहुँचती है तो उसकी माँ को अपनी लड़की पर बहुत गर्व होता है और उसे देख उसकी आंखों से आंसू निकल आते हैं। माँ अपनी अधिकारी बन चुकी बेटी को उसकी आलमारी में वर्षों से रखी गुड़िया दिखाते हुए कहती है कि यह देख, ये तेरी बहने हैं, जो इस धरती पर नहीं हैं। तुम तो गलती से इस धरती पर आ गयी। इसमें डॉक्टर की गलती है क्योंकि उसने तुम्हें लड़का बता दिया था। तुमसे पहले वाली बहनों को डॉक्टर ने सही बताया था और हमने गर्भपात कर उनको मार डाला। यही कारण है कि वे आज इस दुनिया में नहीं हैं।