बड़ी ख़बर : शराब के ठेको के बाहर सड़क पर वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था प्रभावित करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही
शराब के ठेको के बाहर सड़क पर वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था प्रभावित करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही
पुलिस द्वारा रिंगरोड़, चूनाभटटा, सहस्त्रधारा रोड मे चलाया गया चेकिंग अभियान
16 वाहनों को किया सीज, 52 वाहनों का चालान कर वसूला गया 26500/-रूपये का जुर्माना
देहरादून, थाना रायपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु थाना क्षेत्रों में सडक किनारे नो पार्किंग में वाहन खडा कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में आज दिनांक 13.05.2024 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा रिंगरोड़, चूनाभटटा, सहस्त्रधारा रोड में चौकिंग अभियान चलाया गया। उक्त चैकिंग अभियान के दौरान शराब ठेको के बाहर कई वाहन स्वामी नो पार्किगं मे वाहन खडे कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करते हुये पाये गये, जिस पर पुलिस द्दारा कार्यवाही करते हुये 16 वाहनों को किया सीज किया गया तथा 52 वाहनों का चालान कर 26500/- रूपये का जुर्माना वसूला गया। उक्त अभियान लगातार जारी है।
पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष कुन्दन राम, थाना रायपुर
2. उ0नि0 संजय रावत
3. उ0नि0 दीपक गैरोला
4. अपर उ0नि0 बबीन रावत
5. कानि0 हेमराज सिंह
6. कानि0 जगदीश सिंह
7. कानि0 प्रेम पंवार