DEHRADUNUTTARAKHAND
बड़ी ख़बर : डीएम ले रहे आपदा दृष्टिगत पल पल की जानकारी

आपदा कंट्रोल रूम से डीएम ले रहे आपदा दृष्टिगत पल पल की जानकारी
जिला प्रशासन की qrt टीमे जुटी रेसक्यू कार्यों में
राजीव नगर रिस्पना नदी किनारे निवास कर रहे परिवारों के लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय गेस्ट हाउस में 15 कमरे अधिग्रहण किए हैं, भोजन की व्यवस्था प्रशासन की। मवेशियों के लिए खाली मैदान किया अधिग्रहित। आवश्यकता पड़ने पर गेस्ट हाउस में शिफ्ट किए जाएंगे नदी किनारे बसे लोग।
भारी वर्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन अलर्ट मोड में सभी qrt टीमे मैदान में जिलाधिकारी सविन बंसल सभी तहसीलों से पल-पल की ले रहे हैं जानकारी।