CRIMEUttarakhandUTTARAKHAND

Big News : धातू गैंग का बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पिछले माह 23 मई को बाइक पर सवार दो बदमाशों ने जाटों वाला सहसपुर निवासी शेरदीन से दिनदहाड़े पांच लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमित कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

उत्तराखंड में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। विकासनगर के हरबर्टपुर में किसान से पांच लाख रुपये लूटने वाले मुरादाबाद के धातु गैंग के हिस्ट्रीशीटर को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आरोपित की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। यह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के आदर्श कॉलोनी सिविल लाइन का रहने वाला है। उसका दूसरा साथी अविनाश उर्फ मोहित अभी फरार चल रहा है। उसकी भी तलाश में पुलिस जुट गई है।

ये क्या बोले उत्तराखंड के पूर्व CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत, आप भी सुनिए
कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पिछले माह 23 मई को बाइक पर सवार दो बदमाशों ने जाटों वाला सहसपुर निवासी शेरदीन से दिनदहाड़े पांच लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने जांच के बाद बुधवार को हिस्ट्रीशीटर अमित कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। वह मुरादाबाद जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। हिस्ट्रीशीटर अमित कुमार दिल्ली से मुरादाबाद निकलने की पूरी तैयारी में थे, लेकिन तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।

यूपी, गुजरात और हरियाणा में मामले हैं दर्ज : एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपित अमित कुमार के खिलाफ उत्तराखंड के अलावा यूपी, गुजरात और हरियाणा में 14 में दर्ज हैं। तीनों प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश में थीं।आखिरकार उत्तराखंड पुलिस को कामयाबी मिली। बता दें कि अमित के साथी की तलाश की जा रही है। अब इससे पूछताछ में गुनाहों के कई राज खुलेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »