DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

बड़ी खबर: धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

बड़ी खबर: धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट की बैठक 3 मई को शाम 4 बजे होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज शाम 4 बजे से कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। वहीं इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

सूत्रों की माने तो कैबिनेट की इस बैठक में चारधाम यात्रा शुरू होने के चलते पर्यटन से जुड़े विषयों और तीर्थाटन से संबंधित मामलों पर चर्चा हो सकती है। इस कैबिनेट बैठक में राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुहर लग सकती है।

उधर राज्य में हेम्प नीति भी लंबे समय से बहुप्रतीक्षित है। लिहाजा, इस नीति को भी मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जा सकता है। राज्य में हैम्प नीति लागू है, लेकिन, इसमें मेडिकल कैनेपीज के रूप में नीति को नए रूप में लाया जा रहा है। इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में इसके लिए नीति लाई गई थी, लेकिन, उस दौरान इसे केवल उद्योग क्षेत्र के लिए ही लाया गया था।

वहीं जेल नियमावली भी बहुत समय से पेंडिंग है, अब माना जा रहा है, कि आगामी कैबिनेट बैठक में इसको लाया जा सकता है। जेल नियमावली बनकर तैयार हो चुकी है। अब केवल इसे कैबिनेट की मंजूरी का ही इंतजार है। इस नियमावली में जेल में तैनात कर्मियों के ढांचे से लेकर कैदियों के लिए नियमों के शिथिलीकरण पर भी संशोधन किया गया है, लिहाजा, जल्द ही इसके कैबिनेट में आने के बाद मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

निजी विश्व विद्यालयों की स्थापना को संशोधित नियमावली, वीआरपी-सीआरपी की नियुक्ति आउटसोर्ट से करने, मंत्रियों को नौकरशाहों की एसीआर लिखने का अधिकार देने आदि प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button
Translate »