DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

बड़ी खबर देहरादून: पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, अभ्यार्थी करे आवेदन

हल्द्वानी : पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन 25 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। अभ्यार्थी प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिए www.ubter.in और https://ubterjeep.co.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

साथ ही आपको बता दें ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से 25 मई तक भर सकते हैं। वही, ऑफलाइन आवेदन 15 मई तक ही भरे जाएंगे। आवेदक को दसवीं पास होना जरूरी है। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की ने संबंधित सूचना जारी कर दी है।

आपको जानकारी दे दें कि प्रवेश के लिए संयुक्त परीक्षा देना अनिवार्य होगा। जबकि कुछ कोर्स में सीधा दाखिला लिया जा सकता है। इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, फार्मेसी डिप्लोमा में होगी प्रवेश परीक्षा।

सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी एवं पीजीडीएसए कोर्स में अभ्यर्थियों को सीधे न्यूनतम शैक्षिक अर्हता के आधार पर मैरिटवार प्रवेश दिया जाएगा।

साथ ही विज्ञप्ति के जरिये यह भी जानकारी दी गई कि डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन फार्मेसी एवं डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग एवं टेक्सटाइल डिजाइनिंग में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »