UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : पुलिस पर जानलेवा हमला सरकारी कार्य में बाधा समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज-गांव में फोर्स तैनात

पुलिस पर जानलेवा हमला सरकारी कार्य में बाधा समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज-गांव में फोर्स तैनात

रुड़की। बेलडा में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत 100 से 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष से ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भी मुकदमा किया गया है।

रुड़की के समीप बेलडा में रविवार रात एक युवक पंकज पुत्र सुरेश उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई थी परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका गांव के कुछ युवकों पर जताई थी वहीं पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला दुर्घटना का सामने आया था जिसमें बताया गया था कि ट्रैक्टर चालक अमन रोड पुत्र संजय रोड के ट्रैक्टर की टक्कर से बाईक सवार पंकज की मौत हुई।

इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर परिजन, ग्रामीण और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने दिन में कोतवाली का घेराव किया वहीं शव को हाईवे पर ले जाकर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा रोकने पर ग्रामीणों, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को पकड़कर मारपीट भी कर डाली थी जिसमें भगवानपुर इंस्पेक्टर राजीव रौथान, मंगलौर इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल, उप निरीक्षक बारु सिंह चौहान व दो अन्य कांस्टेबल घायल हो गए।
जिसके बाद गांव में घुसी फोर्स पर भी पथराव किया गया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उक्त दलित बस्ती में घुसकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया था। वहीं गांव में फोर्स तैनात की थी। अब इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक अमन पुत्र संजय निवासी ग्राम बेलड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं सरकारी कार्य में बाधा डालने पर योगेश कुमार,दीपक सेठपुर समेत 12 नामजद और करीब (100-150) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

इसके साथ ही पुलिस पर जानलेवा हमला किए जाने पर योगेश कुमार, नेत्रपाल दीपक सेठपुर व 26 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मामले में सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी का कहना है कि कुछ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »