DEHRADUNUttarakhand
बड़ी खबर: भ्रष्टाचार पर CM धामी का वार, इस अधिकारी की जांच के लिए SIT गठित
देहरादून : भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और बड़ा वार किया है। उद्यान विभाग के निदेशक पद से सस्पेंड कर हटाए गए। डॉक्टर हरविंदर बवेजा के खिलाफ जांच के लिए गृह विभाग ने एसआईटी का गठन कर दिया है। इस एसआईटी टीम में अध्यक्ष आईजी सीआईडी होंगे।
जबकि एसएसपी अल्मोड़ा एसपी सीबीसीआईडी हल्द्वानी समेत कृषि विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। एसआईटी टीम में आईजी सीआईडी अध्यक्ष होंगे। इनकी संस्कृति पर 2 सदस्य अलग से जांच दल में शामिल किए जा सकेंगे। गृह विभाग की विशेष सचिव रिदिम अग्रवाल ने यह आदेश जारी किए हैं। जांच के लिए गठित एसआईटी टीम शासन को भी अपनी रिपोर्ट भेजेगी।