बड़ी ख़बर : बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सहायता कर रही चमोली पुलिस
बड़ी ख़बर : श्री बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सहायता कर रही चमोली पुलिस।
कपाट खुलने के पश्चात भारी संख्या में श्रद्धालु श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन हेतु पहुंच रहे है। चमोली पुलिस यात्रा पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। श्री बद्रीनाथ धाम में चमोली पुलिस के जवान अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालुओं की सहायता कर मानवता का फर्ज निभा रहे है।
जयंतीलाल पुत्र बांकेलाल निवासी बड़ोदरा गुजरात उम्र 75 वर्ष, श्री बद्रीनाथ धाम में अपने परिजनों से बिछड़ गए, उनके परिजनो द्वारा उक्त सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके पश्चात पुलिस जवानों द्वारा उन्हें ढूंढ कर सकुशल उनके परिजनों से मिलाया।
राकेश कुमार तिवारी पुत्र जानकी प्रसाद तिवारी निवासी पराश्री दतिया मध्य प्रदेश द्वारा अपने तीन बैग जिसमें उनका जरूरी सामान व कागजात थे, किसी पिठ्ठू वाले के पास दिये और उसके साथ चलने लगे, रास्ते में अलग होने पर उनके द्वारा अपने स्तर से पिठ्ठू वाले की काफी ढूंढ की गयी लेकिन वह नहीं मिला, जिसके बाद उनके द्वारा चमोली पुलिस की मदद ली गयी पुलिस ने अपने प्रयासों से उनके सामान को सकुशल ढूंढकर उनको वापस लौटाया।