DEHRADUNNATIONALUttarakhandWorld News

बड़ी खबर : देश में लागू हुआ CAA, सरकार ने जारी की अधिसूचना

देहरादून : केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया है।

केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जनता से किया गया हर वादा पूरा करती है। आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने एक और ऐतिहासिक वादा पूरा किया है। आज से देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने के बाद यह लागू हो गया है।

भट्ट ने कहा कि 9 दिसंबर 2019 को का को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई थी। इस अधिसूचना के चलते 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 6 समुदाय जिनमे हिंदू, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध और पारसी शामिल है, इन्हें भारत की नागरिकता मिलेगी।

https://twitter.com/intent/follow?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1767186024072134768%7Ctwgr%5Ee06422b075427bac151c99da5f5b662118846986%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabarpahad.com%2Fbreaking-news-caa-government-notification-issued-by-govt-of-india%2F&screen_name=pushkardhami

भट्ट ने कहा कि लंबे समय से दोहरी जिंदगी रहे इन लोगों के लिए आज स्वर्णिम दिन है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र की सरकार ने लागू किया है। भट्ट ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  व गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया है।

https://twitter.com/intent/follow?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1767186024072134768%7Ctwgr%5Ee06422b075427bac151c99da5f5b662118846986%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabarpahad.com%2Fbreaking-news-caa-government-notification-issued-by-govt-of-india%2F&screen_name=pushkardhami

 

Related Articles

Back to top button
Translate »