गढ़वाली में विदाई, दिलों में बस गए: पूर्व जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान का भावुक संदेश वायरल

पौड़ी।
पौड़ी के पूर्व जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान का तबादला देहरादून हो जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक विदाई संदेश साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात यह रही कि यह संदेश उन्होंने गढ़वाली भाषा में लिखा, जिससे स्थानीय लोगों के दिलों को गहराई से छू गया।
डॉ. चौहान ने लिखा कि वे दिल की गहराइयों से पौड़ी के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने करीब पौने तीन वर्षों के कार्यकाल में उन्हें भरपूर स्नेह और सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि वे इस स्नेह को जीवनभर याद रखेंगे।
गढ़वाली भाषा में लिखा उनका यह संदेश उनकी स्थानीय संस्कृति के प्रति जुड़ाव और संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने लिखा
मेरा पौड़ी का भै-बैंणौ, नमस्कार !
मिल जतगा बि टैम यख बिताई, उ मिखणि सदानी समलौंण छीं। मेरु ट्रांसफर ह्वे गे। मि त चल ग्यों, पर तुम्हरु प्यार, तुम्हरु लाड़ सदानी म्ये दगड़ि रौलु, बस इतगा आसा चा*
-तुम्हरु अपणु
आशीष चौहान
आमजन से लेकर अधिकारी वर्ग तक, सभी के बीच अपनी सरलता और सहजता के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. चौहान पौड़ी में बेहद लोकप्रिय रहे। आम लोग भी बिना किसी संकोच के उनसे मिलने पहुंच जाते थे, यही वजह है कि उनके स्थानांतरण से कई लोग भावुक हो गए हैं।
उनका यह गढ़वाली भावनात्मक संदेश लोगों के बीच लगातार साझा किया जा रहा है और पौड़ीवासियों के लिए एक यादगार विदाई की तरह देखा जा रहा है।