UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : यहाँ हुई दो बसों की जबरदस्त टक्कर, देखें वीडियो…

चमोली के पुडसाडी के निकट घुमावदार बैंड में दो बसों की भिड़ंत, यह पूरी घटना पीछे आ रही गाड़ी के केमरे में रिकॉर्ड हो गई बताया जा रहा है कि यात्रियों को हल्की-फुलकी चोट लगी है लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी के शीशे टूट गए।

घटना कल 15 तारीख को जनपद चमोली के पुडसारी नामक स्थान में अनियंत्रित दो बसें आपस में टकरा गई । हल्का मोड़ होने व बसों की रफ्तार तेज थी और दोनों बसें अपनी साइट नहीं चल रही थी जिस कारण से बसों की भिड़ंत हुई और उसमें एक बस का शीशा टूटा और फ्रंट पर बैठा हुआ व्यक्ति रोड़ में जा गीरा जबकि दूसरे को भी कुछ छोटे आई।

Related Articles

Back to top button
Translate »