DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand
Big breaking : स्वास्थ्य विभाग में फिर हुए ताबड़तोड़ तबादले, सूची देखिए

उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम-2017 में उल्लिखित प्राविधानों तथा कार्मिक विभाग उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश दिनांक 10.05.2023 के क्रम में स्थानान्तरण सत्र 2023-24 हेतु महानिदेशालय स्तर पर गठित स्थानान्तरण समिति द्वारा किये गये अनुमोदन के क्रम में निम्नलिखित साधारण ग्रेड चिकित्सक (समूह ‘ख) के संवर्ग के पदधारक को उनके नाम के सम्मुख अंकित कॉलम संख्या-03 से कॉलम संख्या-04 में उल्लिखित नई तैनाती पर तात्कालिक प्रभाव से स्थानान्तरित किया जाता है।