DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

बिग ब्रेकिंग: शासन ने फॉरेस्ट चीफ़ राजीव भरतरी को दिया बड़ा झटका, अधिकार किये सीज़

Big Breaking: Government gave a big blow to Rajeev Bhartari

देहरादून: कोर्ट के आदेशों से वन विभाग के मुखिया बने राजीव भरतरी को बड़ा झटका लगा है शासन ने बिंदुवार आदेश जारी करते हुए कई विषयों पर उनके अधिकारों पर रोक लगाते हुए नीतिगत निर्णय लेने का भी निर्देश दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब राजीव भरतरी के समक्ष कॉर्बेट पार्क संबंधी कोई भी फाइल प्रस्तुत नहीं होगी। साथ ही ट्रांसफर पोस्टिंग आज पर भी उन्हें शासन से पूर्व में अनुमति लेनी होगी। करीब दो पेज के शासन के आदेशों में राजीव भरतरी को निर्देश जारी किए गए है। आपको बताते चले की राजीव भरतरी भी कॉर्बेट पार्क मामले में चार्ज शीटेड है। साथ ही इस माह उनका रिटायरमेंट भी हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »