EDUCATIONPOLITICSUTTARAKHAND
भर्ती घोटाले प्रकरण में एसटीएफ़ की बडी कारवाई ।

एसटीएफ़ ने भर्ती घोटाले प्रकरण में बड़ी कार्रवाई की है। यूकेएससीसी की ओर से 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जांच में आज शनिवार को आरबीएस रावत पूर्व चेयरमैन,सचिव मनोहर कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ़्तार कर लिया गया है।