Uttar Pradesh

मैजिक डांस अकैडमी की पूरी डांस टीम को भारत माता योग केंद्र ने दी बधाई

मुजफ्फरनगर : देश का नाम रोशन करने पर मैजिक डांस अकैडमी की पूरी डांस टीम को भारत माता योग केंद्र ने बधाई शुभकामनाएं दी. मुजफ्फरनगर प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस अकैडमी ऊपरी मंजिल मुजफ्फरनगर भारत माता योग केंद्र के योग प्रशिक्षक रमेश साई ने पूरी डांस टीम को बधाई , शुभकामनाएं दी है.

मैजिक डांस एकेडमी ने अंतरराष्ट्रीय डांस सिंगिंग कंपटीशन नेपाल काठमांडू त्रिभुवन यूनिवर्सिटी में कई देशों के बीच में जबरदस्त कंपटीशन हुआ मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी ने 8 मेडल जीत कर देश का तिरंगा लहराया विश्व में भारत का नाम रोशन किया यह जानकारी मैजिक डांस एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने दी है.

नेपाल काठमांडू में भारत तिरंगा लहराया भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से नेपाल काठमांडू त्रिभुवन यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम हॉल गूंज उठा नेपाल में राष्ट्र गीत , राष्ट्र गान देश भक्ति भावना की जागृत की गई गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी पर बधाई हो का तांता लग गया नेशनल डांस सिंगिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की ओर से कंपटीशन का आयोजन हुआ था.

Related Articles

Back to top button
Translate »