Uttarakhandyouth

उत्तराखंड : बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 11 विभागो में 1037 पदों पर भर्ती को मंजूरी

देहरादून : उत्तराखंड के बेरोजगार डिप्लोमाधारी युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 11 महकमों में कनिष्ठ अभियंता (जेई) के 1037 पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अनुमोदन के बाद कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने भर्ती का प्रस्ताव लोक सेवा आयोग को भेज दिया है। आयोग की इस परीक्षा में घपला सामने आने के बाद इसी साल

विभागवार पदों का ब्योरा

शहरी विकास

32

लोनिवि

252

सिंचाई

138

लघु सिंचाई

46

ग्रामीण निर्माण

201

कृषि

37

आवास

140

पंचायतीराज

41

जल संस्थान

79

पेयजल निगम

62

ऊर्जा

09

परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। उधर, आयोग के सचिव गिरधारी रावत ने भर्ती प्रस्ताव मिलने की पुष्टि की है।

Related Articles

Back to top button
Translate »