COVID -19

सावधान : उत्तराखंड में विस्फोटक स्थिति में पहुंच रहा है कोरोना !

366 नए मरीज मिलने के एक लाख के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमित

कोरोना अभी नियंत्रण में नहीं और सभी लोगों को पहले की तरह एहतियात बरतनी होगी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

होली पर नहीं संभले तो मुश्किल बढ़ेगी : डीजी स्वास्थ्य 

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने लोगों को होली के दौरान घर पर ही रहने और कोविड मानकों का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि होली पर लापरवाही बड़ी भारी पड़ सकती है।

देहरादून : वर्ष 2021 के साल की शुरुआत में लोगों ने सोचा होगा बिना सावधानी बरते कोरोना खुद ही चला जाएगा लेकिन स्थिति इसके उलट है, रविवार को साल 2021 में एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। जहां एक जनवरी को राज्य में 361 नए मरीज मिले थे। वहीं मार्च के चौथे और अंतिम रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के 366 नए मरीज मिलना अपने आप में यह बताने के लिए काफी है कि कोरोना अभी नियंत्रण में नहीं और सभी लोगों को पहले की तरह एहतियात बरतनी होगी। यानी सोशल डिस्टैन्सिंग, बार-बार हाथ धोना और मास्क पहनकर ही घर से बाहर तब निकलना जब बहुत ही जरूरी हो। 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून में 167 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 59, टिहरी में 54, नैनीताल में 31, यूएस नगर में 20, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में दो, पौड़ी में 17, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में चार और उत्तरकाशी जिले में छह मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 99,881 पहुंच गई है। जबकि अभी तक 95025 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 42 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। राज्य के सभी अस्पतालों में कुल मिलाकर एक्टिव मरीजों की संख्या 1660 के पार पहुंच गई है। राज्य में संक्रमण की दर 3.68 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95.15 प्रतिशत रह गई है। कुल 1709 लोगों की अभी तक राज्य में संक्रमण के बाद मौत हो गई है।
हालांकि राज्य के विभिन्न जिलों से कुल आठ हजार के करीब सैंपल रविवार को जांच के लिए भेजे गए। जिनमें से सात हजार छह सौ के करीब सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि छह हजार की रिपोर्ट आना बाकी है। इधर देहरादून जिले में अचानक बढ़े संक्रमण के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या छह सौ के करीब पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »