Uttarakhand

CharDhamYatraUpdate:-यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ में फिर बिछी सफ़ेद चादर।

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में मात्र दो हफ्तों का समय शेष रह गया है, आगामी 6 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां धाम में युद्ध स्तर पर चल रही हैं। परन्तु मौसम के आगे सब कुछ प्रभावित हो जाता है।
बात दें कि धाम में विगत कुछ दिनों से सुबह के समय मौसम साफ तो दोपहर होते ही बादलों के साथ बारिश हो जाती है, बारिश के साथ ही हिमालय पर हल्की बर्फवारी होने लगती है जिस से धाम में चल रही यात्रा व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं।
केदारनाथ धाम में वर्तमान में यात्रा की तैयारियों को लेकर विद्युत, पेयजल, संचार ,साफ सफाई, सहित सुरक्षा व्यव्यस्थाएँ चौक चौबन्ध की जा रही हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने स्थानीय लोगों को लॉटरी के माध्यम से दुकानें एवं टेंट कॉलोनियां आवंटित की गयी हैं। जिनमे स्थानीय लोग अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।
प्रशासन के द्वारा अवगत किया गया कि इस वर्ष केदारनाथ धाम में आठ हजार तक श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की गयी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »