SPORTS

बीसीसीआइ ने देहरादून स्टेडियम में रणजी मैच खेलने को दी मंजूरी

देहरादून : देहरादून के स्टेडियम में पहली बार महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच 24 से 27 अक्टूबर तक होने वाले रणजी मैच खेला जाएगा। मैच को लेकर बीसीसीआइ ने राज्य सरकार के खेल मंत्रालय को एनओसी दे दी है।

हाल ही में महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले रणजी मुकाबले के मद्देनजर बीसीसीआइ की टीम ने रायपुर पहुंचकर मैदान का निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम ने मैदान से जुड़ी कई खामियां गिनाईं और उनमें सुधार करने के निर्देश दिए थे।

इनमें अधिकांश खामियों को सुधार लिया गया है। इस पर बीसीसीआइ ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच 24 से 27 अक्टूबर तक होने वाले रणजी मैच के लिए एनओसी प्रदान कर दी। इससे देहरादून के खेल प्रेमी भी खुश हैं।

निरीक्षण के दौरान बीसीसीआइ की कमेटी ने स्टेडियम की साइडस्क्रीन को बड़ा करने, 250 किग्रा और 500 किग्रा के दो रोलर और दो टन का एक मेकेनिकल रोलर की आवश्यकता जताई थी। बॉलर रनरअप के लिए कवर और प्रैक्टिस पिच के बीच थोड़ा फासला बढ़ाने का भी सुझाव दिया गया था। हालांकि, तब भी कमेटी स्टेडियम निर्माण व लोकेशन को लेकर संतुष्ट नजर आई थी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »