Uttarakhand

हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

जोशीमठ : सिक्खों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट मंगलवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी बंद किए गए। मंगलवार सुबह हुकुमनामा का पाठ, शबद-कीर्तन और अरदास की गर्इ। जिसके बाद डेढ़ बजे सेना के बैंड की मधुर ध्वनि के बीच कपाट बंद किए गए।

प्रसिद्ध हमेकुंड साहिब समुद्रतल से करीब 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में अब तक करीब सवा दो लाख श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं। हेमकुंड साहिब सिक्खों का सबसे ऊंचा तीर्थस्थल है। मान्यता है कि यहां पूर्व जन्म में सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिह ने तपस्या की थी।

हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद करने से पहले गुरुद्वारे और मंदिर को फूलों से सजाया गया था। 12:30 बजे साल की अंतिम अरदास के बाद गुरुग्रंथ साहिब का हुकुमनामा पढ़ा गया। पंच प्यारे के नेतृत्व में गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब से शचखंड़ में लाया गया।

इसके बाद डेढ़ बजे विधि विधान के साथ हेमकुंड के कपाट बंद किए गए। साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी विधि-विधान के साथ बंद हुए हैं। इस अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शनों के लिए उमड़ पड़ी।

गौरतलब है कि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के अलावा द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद करने की तिथियां भी घोषित की जा चुकी हैं। इसके तहत मद्महेश्वर के कपाट 22 नवंबर और तुंगनाथ के कपाट 27 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »