POLITICS

भाजपा प्रदेश कार्यालय में वर्षों से जमें बंसल को किया गया महामंत्री पद से मुक्त

अनिल गोयल व राजू भंडारी को मिला प्रदेश महामंत्री का जिम्मा

विधायक ठुकराल व दायित्वधारी भगतराम कोठारी पर अनुशासन का डंडा

देहरादून: प्रदेश भाजपा ने एक व्यक्ति एक जिम्मेदारी के सिद्धांत के तहत पार्टी में सांगठनिक स्तर पर दो बड़े बदलाव किए हैं। वर्षों से भाजपा कार्यालय में जमें दायित्वधारी नरेश बंसल और गजराज सिंह बिष्ट से प्रदेश महामंत्री का जिम्मा वापस ले लिया गया है। उनकी जगह पार्टी नेता अनिल गोयल और राजू भंडारी को प्रांतीय महामंत्री बनाया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल से सांसद अजय भट्ट के अनुसार स्वर्गाश्रम में हुई प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में संगठन की सहमति के बाद यह फेरबदल किया गया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि प्रांतीय महामंत्री का जिम्मा देख रहे नरेश बंसल को सरकार में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में उपाध्यक्ष और दूसरे महामंत्री गजराज सिंह बिष्ट को कृषि उत्पादन मंडी परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। दोनों ही पद बेहद महत्वपूर्ण हैं।

भट्ट के मुताबिक कार्यसमिति की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि नरेश बंसल व गजराज सिंह बिष्ट की सरकार में सक्रियता अधिक से अधिक सुनिश्चित कराई जाए। इसके मद्देनजर उनके स्थान पर पार्टी में वरिष्ठ नेता अनिल गोयल व राजू भंडारी को प्रांतीय महामंत्री बनाया गया है।

  • कोठारी को पार्टी नोटिस जारी

  • तीन माह के लिए  पार्टी के सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने पर लगी रोक

वहीं भाजपा अब पार्टी में अनुशासनहीनता करने वाले पार्टी नेताओं को रियायत देने के कतई मूड में नहीं है। कई विवादों में घिरे पार्टी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पार्टी सदस्यता शनिवार को तीन महीने के लिए निलंबित करने के बाद रविवार को भाजपा ने एक अन्य विधायक राजकुमार ठुकराल और एक दायित्वधारी भगतराम कोठारी पर अनुशासन का डंडा चलाया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और दायित्वधारी भगतराम कोठारी के मध्य विवाद के मामले में कोठारी को नोटिस जारी करते हुए तीन माह के लिए उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने पर रोक लगा दी है। हालांकि सरकार ने उन्हें जो दायित्व दिया है, वह फिलहाल बरकरार रहेगा। उधर, रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल को किच्छा टोल बैरियर पर हंगामे के मामले में पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष व दायित्वधारी कोठारी के बीच विवाद के मामले में अभी उनके पास किसी की भी ओर से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इसके बावजूद समाचार पत्रों में छपे समाचार तथा वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि दायित्वधारी भगतराम कोठारी के विरुद्ध कार्रवाई तीन महीने के लिए की गई है। इस दौरान उन्हें पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही, उन्हें हिदायत दी गई है कि वह विधानसभा अध्यक्ष को लेकर कोई टिप्पणी न करें।

प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार कोठारी को दस दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। अगर कोठारी का जवाब संतोषजनक नहीं रहता तो उन पर रोक की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। यदि उसका सही जवाब नहीं मिलेगा, तो उन्हें दायित्व से भी मुक्त कर दिया जाएगा। भट्ट ने कहा कि रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल को नोटिस देकर दस दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है। यहां अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी के चलते इन मामलों को पार्टी ने गंभीरता से लिया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »