POLITICS
भाजपा प्रदेश कार्यालय में वर्षों से जमें बंसल को किया गया महामंत्री पद से मुक्त

अनिल गोयल व राजू भंडारी को मिला प्रदेश महामंत्री का जिम्मा
विधायक ठुकराल व दायित्वधारी भगतराम कोठारी पर अनुशासन का डंडा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून: प्रदेश भाजपा ने एक व्यक्ति एक जिम्मेदारी के सिद्धांत के तहत पार्टी में सांगठनिक स्तर पर दो बड़े बदलाव किए हैं। वर्षों से भाजपा कार्यालय में जमें दायित्वधारी नरेश बंसल और गजराज सिंह बिष्ट से प्रदेश महामंत्री का जिम्मा वापस ले लिया गया है। उनकी जगह पार्टी नेता अनिल गोयल और राजू भंडारी को प्रांतीय महामंत्री बनाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल से सांसद अजय भट्ट के अनुसार स्वर्गाश्रम में हुई प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में संगठन की सहमति के बाद यह फेरबदल किया गया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि प्रांतीय महामंत्री का जिम्मा देख रहे नरेश बंसल को सरकार में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में उपाध्यक्ष और दूसरे महामंत्री गजराज सिंह बिष्ट को कृषि उत्पादन मंडी परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। दोनों ही पद बेहद महत्वपूर्ण हैं।
भट्ट के मुताबिक कार्यसमिति की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि नरेश बंसल व गजराज सिंह बिष्ट की सरकार में सक्रियता अधिक से अधिक सुनिश्चित कराई जाए। इसके मद्देनजर उनके स्थान पर पार्टी में वरिष्ठ नेता अनिल गोयल व राजू भंडारी को प्रांतीय महामंत्री बनाया गया है।
-
कोठारी को पार्टी नोटिस जारी
-
तीन माह के लिए पार्टी के सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने पर लगी रोक