CAPITALDEHRADUNPOLITICSUttarakhand

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावितों का हाल जाना

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावितों का हाल जाना

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में सहस्त्रधारा, देहरादून में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को निकट से जाना। प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत व पुनर्वास कार्यों में शीघ्रतम और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस कठिन घड़ी में प्रभावित परिवारों को राशन वितरित कर उन्हें संबल देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग समय पर मिले और वे जल्द सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।

 

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम हर प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »