NATIONAL
IMA Passing Out Parade : इंद्रदेव भी हुए प्रसन्न जब 325 युवा अधिकारी बने भारतीय सेना का हिस्सा

हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा जब युवा कैडेट्स ने भरे देश की सेवा के लिए भारतीय सैन्य अकादमी से अंतिम पग 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नेपाल के साथ भारत के रिश्ते ऐतिहासिक और सभ्यता के रिश्ते : लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी
नेपाल के साथ भारत के रिश्ते ऐतिहासिक और सभ्यता के रिश्ते जुड़े हुए हैं। यह आने वाले समय में और मजबूत होंगे। हाल में थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे के नेपाल दौरे के बाद शनिवार को दून में मीडिया के सवालों के जवाब में उप-सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने यह बात कही। लेफ्टिनेंट जनरल सैनी देहरादून स्थित आईएमए की पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पहुंचे थे। बता दें कि बीते कुछ समय से नेपाल सरकार के फैसलों और कालापानी समेत कई इलाकों के मानचित्र को लेकर भारत-नेपाल के रिश्ते में तकरार नजर आ रही है।हालांकि, उप-सेना प्रमुख ने कहा कि तकरार जैसी कोई दिक्कत नहीं है। दोनों देशों के रिश्ते आगे भी मधुर बनें रहेंगे। यह सेना प्रमुख का दौरा भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ही अपने पड़ोसी देशों के साथ मधूर संंबंध बनाकर रखना चाहता है।
देहरादून : भारतीय सैन्य की Passing Out Parade के दौरान शनिवार की सुबह भगवान इंद्रदेव भी प्रसन्न नज़र आए कि उसके सपूत देश सेवा का ब्रत लेकर ”भारत माता तेरी कसम, तेरे रक्षक बनेंगे हम” गीत पर जब कदमताल करते हुए युवा जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे तो लगा भगवान भी उन्हें आशीर्वाद देने आसमान से धरती पर उतर आये हों। वहीं जैसे ही भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में 325 नौजवान भारतीय सेना के युवा अधिकारियों ने अंतिम पग पार किया तो आसमान से तीन हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा कर पूरे वातावरण में जहां देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला वहीं नौजवान सैन्य अधिकारियों सहित उनके परिजनों और दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों में नई स्फूर्ति का संचार किया। 325 भारतीय नौजवानों के साथ ही इस परेड में 70 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। भारतीय सेना के उप सेना प्रमुख ले. जनरल एस.के. सैनी ने इस अद्भुत पासिंग आउट परेड की सलामी ली।



इसके बाद देश के उप सेना प्रमुख ने कैडेटों को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस और अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। वतनदीप सिद्धू को स्वार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया, जबकि मज्जी गिरिधर को स्वर्ण, निदेश सिंह यादव को रजत व शिखर थापा को कांस्य पदक मिला। जसमिंदर पाल सिंह सिद्धू ने सिल्वर मेडल (टीजी) हासिल किया। 


