देहरादून : कीर्तिनगर प्रखंड के तीन गांवों को जोड़ने के लिए प्रस्तावित बैंज्वाड़ी-राडागाड सड़क ठेकेदारों और इंजीनियरों के बीच फुटबॉल बनकर रह गई है। निर्माण की कार्रवाई में लेटलतीफी के लिए एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे इंजीनियरों में तब हड़कंप मच गया, जब मुख्यमंत्री ने मामले में हस्तक्षेप किया। मामले में इंजीनियरों के दो गुटों द्वारा पैसे के लेन-देन की भी जानकारियां मिल रही हैं। उधर, ग्रामीणों द्वारा विभाग को 10 जून तक का अल्टीमेटम दिए जाने से महकमा सक्रिय हो गया है।
डागर के दुर्गम क्षेत्र के टोला, ग्वाड़ और राडागाड गांवों को सड़क मार्ग मुहैया करवाने के लिए पांच किमी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत स्वीकृत हुई थी। करीब तीन साल पहले मंजूर हुई इस सड़क के निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। एक बार टेंडर होने के बाद कुछ ठेकेदारों ने अनियमितता की शिकायत की तो मामला खटाई में पड़ गया और अभी तक फाइलों में दबा है।
इस बीच गांवों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि कुछ इंजीनियरों की आपसी खींचतान के कारण पत्रावली जहां की तहां है। सूत्रों के अनुसार दो अलग-अलग ठेकेदारों द्वारा इंजीनियरों को ’शुल्क’ दिया गया। गुट में बंटे इंजीनियर अपने-अपने चहेते ठेकेदार के नाम पर काम आवंटित करने के पक्षधर थे। उधर, हाल ही में क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से भेंट की और सड़क को लेकर ठेकेदारों और इंजीनियरों के बीच चल रही रस्साकस्सी से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग सचिव को मसले के त्वरित समाधान के आदेश दिए। साथ ही ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को 10 जून तक मसले का समाधान न होने की दशा में विभाग के कार्यालय के घेराव तथा गांव में आमरण अनशन की चेतावनी दी है। सीएम के आदेश और ग्रामीणों की चेतावनी के बाद विभाग हरकत में आ गया है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य चंद्रपाल सिंह चौहान का कहना है कि दस जून के बाद सबसे पहले विभाग के कार्यालय पर धरना दिया जा जाएगा।
क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्ण सिंह बर्त्वाल ने बताया कि पहले भी हम इस सड़क के लिए आमरण अनशन कर चुके हैं। दूसरी बार ऐसा ही आंदोलन किया जाएगा। वहीं, टोला, ग्वाड़, राडागाड विकास मंच के महासचिव विक्रम सिंह नेगी ने चेतावनी दी कि इस सड़क के लिए व्यापक आंदोलन की तैयारी आरंभ कर दी गई है।