पर्यटन को विकसित करने के लिए “”पाटा”हुआ सार्थक सिद्ध : सीएम

पाटा सम्मेलन देश दुनिया को उत्तराखंड के पर्यटन के बारे में जानकारी देने में सार्थक सिद्ध हुआ है -त्रिवेंद्र सिंह
ऋषिकेश । उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऋषिकेश में आयोजित पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार तथा तेज ठीक ट्रैवल एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय सम्मेलन देश दुनिया को उत्तराखंड के पर्यटन को विकसित करने के लिए सार्थक सिद्ध हुआ है। यह बात पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार व पेसिफिक ट्रैवल एसोसिएशन द्वारा आयोजित पाटा एडवेंचर ट्रैवल एंड रिस्पांसिबिलिटीज कॉन्फ्रेंस एंड मार्ट- 2019 मे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार की सुबह रेती स्थित गंगा रिसॉर्ट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने 28 देशों सहित भारत के विभिन्न प्रांतों से आए आए देसी विदेशी पर्यटन व्यवसायियों से द्वारा लगाए गए स्टालों पर उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने की अपील की।
मुनि की रेती गंगा रिसोर्ट में तीन दिवसीय पाटा टूरिज्म कॉन्फ्रेंस एंड मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में 28 देशों के 114 विदेशी तथा 196 भारत के प्रतिनिधियों सहित कुल 300 से अधिक पर्यटन व्यवसायी और प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। शुक्रवार को कार्यक्रम के आखिरी दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने देश विदेश से आए पर्यटन व्यवसायियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मार्ट में लगे स्टॉल का भी निरीक्षण किया। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है। कायराना हरकत का भारतीय सेना के जवानों की मौत का मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे सीधे तौर पर पाकिस्तान का हाथ है, जो कि एक एक जवान के खून का बदला लिया जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड के ऋषिकेश आयोजित पाटा कॉन्फ्रेंस को उत्तराखंड के पर्यटन के लिए शुभ संकेत बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और उत्तराखंड के पर्यटन गतिविधियों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य के प्रमुख सचिव उत्पल कुमार ,पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर जिलाधिकारी सोनिया उपस्थित थी ।