CRIME

हनीट्रैप के जरिये पहाड़ के युवा फंस रहे हैं ऐसी लड़कियों के जाल में

  • सोशल मीडिया से लड़कों तक पहुंचती है ऐसी लड़कियां 

देहरादून :  कोटद्वार निवासी एक महिला ने हनी ट्रेप  गैंग का डीआईजी पुष्पक ज्योति के सामने खुलासा करते हुए बताया कि गैंग में शामिल खूबसूरत दिखने वाली युवती अच्छे परिवार के युवाओं से सोशल साइटों के जरिए जुड़ती हैं। फिर अवैध संबंध बनाकर इस पल को चुपके से रिकार्ड कर लिया जाता है। इसके बाद युवती शुरुआत में शादी का दबाव बनाकर युवक के परिवार तक पहुंचती है। लड़के का परिवार मिलते ही उन्हें युवती के साथ जुड़े लोग फोन पर ब्लैकमेल कर रकम मांगनी शुरू कर देते हैं।

महिला ने डीआईजी को बताया कि उनके बेटे को उक्त गैंग से जुड़ी युवती ने फेसबुक पर दोस्ती कर अपने जाल में फंसाया। युवक के झांसे में आने के बाद गैंग से जुड़े लोगों ने पहले 35 लाख, फिर 25 और बाद में 15 लाख रुपये की डिमांड की। वह नहीं दे पाए तो उनके बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। 

गौरतलब हो कि मुंबई, एनसीआर के बाद अब उत्तराखण्ड में भी हनी ट्रैप गैंग सक्रिय हो गया है। राज्य के दो जिलों में गैंग अब तक चार युवाओं को  शिकार बना चुका है। गैंग में फंसा एक युवक उनकी मुंह मांगी रकम नहीं चुका पाया तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया। राज्य में हनी ट्रेप के शिकार कई परिवार इस तरह के गैंग से दहशत में हैं।

महिला ने बताया कि हनीट्रैप गैंग की ब्लैकमेलिंग का शिकार उनका करीब 25 वर्षीय बेटा बीते पांच महीने से जेल बंद है। जबकि इसके बाद उक्त गैंग सोनप्रयाग, जौलीग्रांट और ऋषिकेश क्षेत्र में एक-एक युवक को अपने जाल में फंसा चुका है। महिला के साथ आए युवक ने बताया कि उक्त पीड़ितों में एक परिवार अभी खुलकर सामने आने को तैयार नहीं है। जबकि गैंग के जाल में फंसे दो पीड़ित परिवार भी खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। सोनप्रयाग निवासी परिवार का मामले भी हाल में पुलिस के पास पहुंच गया है। डीआईजी पुष्पक ज्योति ने बताया कि हनी ट्रैप गैंग की शिकायत कोटद्वार निवासी परिवार ने की है। जिस पर एसपी पौड़ी को शीघ्र जांच के निर्देश दिए गए हैं। मामला काफी गंभीर है। इस तरह के कृत्य को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।

पीड़ित महिला ने डीआईजी को बताया कि गैंग से जुड़ी युवती दून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उन्होंने कहा कि गैंग में युवती के साथ उसकी कथित बहन, जीजा और मां भी जुड़ी हैं। महिला ने डीआईजी को उक्त गैंग की फोन पर ब्लैक मेलिंग के लिए दी गई धमकी की रिकार्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराने की बात कही।

पुलिस  जानकारी मिली है कि कुमाऊं में नेपाल बार्डर पर भी देश की सीमा पार का हनी ट्रैप गैंग सक्रिय है। वहां बार्डर पार से आने वाली युवती और महिलाएं दुकानदारों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रही हैं। कुछ दिन पहले राज्य में यह मामला भी बड़ी चर्चा का विषय रहा था।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »