वसंत पंचमी के दिन राजमहल में निकलेगा बदरीनाथ कपाट का दिन

देहरादून : वसंत पंचमी के दिन भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि टिहरी राजमहल में महारानी और टिहरी नरेश की उपस्थिति में तय होगी। राजपरिवार के राजपुरोहित नौटियाल पंचांग देखकर कपाट खोलने की तिथि निर्धारित करेंगे। वहीँ चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट खुलने की तिथि गोपीनाथ मंदिर के रुद्रनाथ गद्दी के सानिध्य में तय की जाएगी।
भगवान बदरीविशाल के कपाट खुलने और बंद होने की तिथि का निर्धारण एक उत्सव और धार्मिक अनुष्ठान के रूप में होता है। पंचाग देखकर तिथि और मुहुर्त का निर्धारण होता है। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के अनुसार बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी को भव्य समारोह के बीच निर्धारित की जाएगी। राज परिवार, राजपुरोहित, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारी, बदरीनाथ के धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी व बदरीश पंचायत के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
वहीँ चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट खुलने की तिथि गोपीनाथ मंदिर रुद्रनाथ गद्दी स्थल पर तय होगी। यह जानकारी देते हुए रुद्रनाथ के पुजारी हरीश भट्ट ने बताया कि पंचांग पढ़ कर कपाट खुलने की तिथि का निर्धारण किया जाएगा। वर्ष भर का पंचांग भी पढ़ा जाएगा और पहाड़ी मीठे व्यंजन आरसे भी बना कर प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा।