CHAMOLI

भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिरही चाढ़ा के पास मलबा आने से बंद।

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही अब दुश्वारियों का समय भी शुरू हो गया है। चमोली जिले में देर रात से लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिरही चाढ़ा के पास मलबा आने से बंद हो गया है। थाना अध्यक्ष चमोली कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि सुबह से ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हैं और दोनों तरफ वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा किया गया है।

सड़क से मलबा हटाने के लिए एनएच को सूचित कर लिया गया है। वही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला के पास भी मलबा आने से बंद हो गया है। सड़क पर मलबा आने के बाद चार धाम यात्रा पर आने जाने वाले यात्रियों के साथ स्थानीय राहगीर भी सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

वही शनिवार रात कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगोली के भैरव नाथ मंदिर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अतिवृष्टि होने से निर्माणाधीन रोड़ धस जाने से एक अल्टो कार सड़क के नीचे धंस गई है। जिसमे कार चालक जो कि कार गिरने के बाद सुरक्षित बाहर निकलकर स्वयं ही अपने कैम्प आमसौड़ चला गया है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर ग्रिफ की सहायता से रोड को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »