भारी बरसात के चलते बद्रीनाथ व केदारनाथ हाईवे बना जानलेवा
राजमार्गों पर हो रहा है भूस्खलन, यात्री परेशान
केदारनाथ हाईवे खाट गांव में बना है जानलेवा
बद्रीनाथ हाईवे शिवनंदी में एक सप्ताह से बार-बार हो रहा बंद
देहरादून । पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। बारिश का खासा असर बद्री-केदार यात्रा पर पड़ रहा है। बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन का दौर जारी है। जिस कारण देश-विदेश से यहां पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों को घंटों तक जाम में फंसना पड़ रहा है। बद्रीनाथ हाईवे पर शिवनंदी में स्लाइडिंग जोन सिरोहबगड़ के रूप में उभर रहा है। एक सप्ताह से शिवनंदी में हर दिन घंटों तक आवाजाही बंद हो रही है।
जिले में पिछले तीन दिनों आफत की बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण आम जन जीवन पटरी से उतर चुका है। वहीं बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा भी ठप सी पड़ गई है। खासकर बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे के स्लाइडिंग जोन मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के निकट शिवनंदी दूसरा सिरोहबगड़ बन गया है। एक सप्ताह से शिवनंदी में लगातार भूस्खलन जारी है। यहां पर आये दिन दस से पन्द्रह घंटे के हाईवे बंद हो रहा है। जिस कारण रतूड़ा से लेकर गौचर तक जाम की स्थिति पैदा हो रही है। बद्रीनाथ के साथ ही हेमकुंड सहिब की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों और चमोली व रुद्रप्रयाग की जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिवनंदी में हाईवे बंद रहने से चमोली जिले के साथ ही रुद्रप्रयाग जनपद के कुछ हिस्सो में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी समय पर नहीं हो पा रही है। शिवनंदी में लगातार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है और हाईवे बंद रहने से बद्रीनाथ यात्रा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।
वहीं केदारनाथ हाईवे की बात करे तो केदारनाथ हाईवे फाटा के निकट खाट गांव के नीचे लगातार मंदाकिनी नदी की ओर धंस रहा है। खाट में तीन बार हाईवे की नई कटिंग की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी स्थाई समाधान न होने से बरसात के दौरान दिक्कतें पैदा हो रही हैं। खाट में हाईवे के खुलने और बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां पर किसी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। जबकि मुनकटिया में भी हाईवे पर लगातार भूस्खलन जारी है। यहां पर भी यात्री जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले एक दर्जन से अधिक मोटरमार्ग भी बारिश और भूस्खलन के कारण बंद पडे़ हैं। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र की जनता की दिक्कतें बढ़ गई हैं। स्थिति यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ही नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों को कई किमी का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। कई ग्रामीण क्षेत्रों को ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। बीमार लोग चिकित्सालय नहीं पहुंच पा रहे हैं। पूर्वी बांगर क्षेत्र के कई गांवों का जोड़ने वाला छेनागाड़-बक्सीर मोटरमार्ग बदहाल स्थिति से गुजर रहा है। वाहन चालक और जनता जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रही है। वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जनता की दिक्कतों को देखते हुये पूर्व में ही ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही केदारनाथ धाम में राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की गई है। शिवनंदी में हाईवे को खोलने के प्रयास जारी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जेसीबी मशीने भेजी जा रही हैं।