Uttarakhand

उत्तराखंड के आठ जिलों में 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

अलर्ट पर चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर 

देहरादून । उत्तराखंड में अगले 72 घंटों के दौरान मानसून का मिजाज भारी पड़ सकता है। मौसम विभाग ने इस दौरान चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर जनपदों में कहीं-कहीं 65 से 204 मिमी तक वर्षा की संभावना को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया है। 

मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पौड़ी जिले में प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस बीच उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है। वहीं, चारधाम यात्रा मार्गों के खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी है। राज्य में वर्षा ने दिक्कतें बढ़ा रखी है। खासकर चारधाम यात्रा मार्गों पर। चमोली में रविवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में अवरुद्ध है। चोपता-केदारनाथ हाईवे भी गोपेश्वर मंडल में भूस्खलन से दो जगह बंद है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाडवे भी नारायणबगड़ के पास अवरुद्ध है। रुद्रप्रयाग में भी सुबह से बारिश के दौर जारी है। वहीं रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग सुचारू है, लेकिन श्रीनगर से पहले कौडियाला में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद पड़ा है। इससे श्रीनगर और रुद्रप्रयाग तक भी यात्री नहीं पहुंच पा रहे हैं। उत्तरकाशी में दो दिन से लगातार बारिश के चलते गंगोत्री नेशनल हाईवे थिरांग, सोन गाड में और यमुनोत्री हाईवे ओजरी, बढ़िया के पास भूस्खलन से बंद हो गया। इस मार्ग पर देविधार रेणुबास के पास पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं।

वहीं देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार के साथ ही गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर भी बारिश हो रही है। पिथौरागढ़ के रानीखेत गांव में भू-धंसाव के चलते 14 घर खतरे की जद में हैं। प्रशासन ने इन परिवारों को गांव छोड़ अन्यत्र शिफ्ट होने का नोटिस थमाया है। गांव में राजस्व विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। वहीं, बारिश के चलते टनकपुर-तवाघाट हाईवे दो जगह लखनपुर और दौबाट में बंद हो गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, अगले तीन दिन समूचे राज्य में जोरदार वर्षा के आसार है। पांच जिलों में बहुत भारी वर्षा की भी संभावना है। सूरते हाल, पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव की दिक्कत आ सकती है। लिहाजा, सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »