Science & Technology

राज्य के 22 शिक्षकों का शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए चयन

देहरादून : शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित शैलेश मटियानी के लिए उत्तराखंड राज्य के 22 शिक्षकों का राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2016 के लिए चयन किया गया है।  प्रतिष्ठित पुरूस्कार के लिए चयनित नौ बेसिक शिक्षकों में से महिलाओं ने पांच पुरस्कार पाए हैं जबकि माध्यमिक स्तर पर पुरुषों का दबदबा रहा। माध्यमिक स्तर पर पुरस्कार के लिए चयनित 11 शिक्षकों में सिर्फ एक महिला शिक्षक को पुरस्कार के लिए चुना गया है।

शिक्षा सचिव डॉ.भूपेंद्र कौर औलख ने चयनित शिक्षकों की घोषणा करते हुए बताया कि प्रशिक्षण संस्थान की श्रेणी में टिहरी डॉयट के प्रवक्ता दीपक रतूड़ी का चयन हुआ। संस्कृत शिक्षक के पुरस्कार को सिर्फ एक आवेदन आने से इस श्रेणी में पुरस्कार नहीं दिया जा रहा है। समुचित प्रचार न होने से छह जिलों के शिक्षकों ने पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं किया। इन जिलों से सिर्फ एक-एक आवेदन आया। बेसिक में अल्मोड़ा,पिथौरागढ़,नैनीताल, चंपावत व माध्यमिक में हरिद्वार, चंपावत से एक-एक आवेदन मिला। राज्यस्तरीय चयन समिति ने ऐसे जिलों के आवेदन निरस्त कर दिए। महानिदेशक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने कहा-इन जिलों के अफसरों का जवाब तलब होगा।

बेसिक शिक्षा

पौड़ी: सुकन्या थपलियाल, प्रधानाध्यापिका, चमराड़ा राआप्रावि
रुद्रप्रयाग : राकेश असवाल, सअ, पाली राउप्रवि, अगस्त्यमुनि
उत्तरकाशी : विजया रावत, प्रधानाध्यापिका, डामटा प्रावि
टिहरी : डॉ. दिनेश चंद्र बडोनी, सअ, दालढुंग प्रावि, कीर्तिनगर
देहरादून : पुष्पा रावत, सअ, रामपुर कलां प्रावि, सहसपुर
चमोली : शशि कंडवाल, सअ, ग्वाड़ राउप्रावि, कर्णप्रयाग
हरिद्वार : मोहम्मद अनीस, सअ, कासमपुर राजूहा, बहादराबाद
बागेश्वर : चंपा कोरंगा, प्रधानाध्यापिका, देवलखेत राउप्रवि गरुड़
यूएसनगर : डोरीलाल लोधी, सअ, बाजपुर प्रावि।

माध्यमिक शिखा 

पौड़ी : आशीष चौहान, सअ, राजबाट राउमावि
रुद्रप्रयाग : गजपाल सिंह जगवाण, प्रवक्ता, गुप्तकाशी जीआईसी
देहरादून : डॉ. सुशील राणा, प्रवक्ता, राजीव नवोदय विद्यालय
उत्तरकाशी : डॉ. शैलेश कुमार नौटियाल, सअ, मानपुर जीआईसी
चमोली : डॉ. राजकुमारी मनराल, प्रधानाचार्य नारायणबगड़ जीजीआईसी
टिहरी : किशोर सिंह, सअ, पिपलीधार जीआईसी
अल्मोड़ा : सुरेश चंद्र पाठक, प्रधानाचार्य, चैरा जीआईसी हवालबाग
बागेश्वर : उमेद सिंह रावत, प्रवक्ता, कौसानी जीआईसी, बागेश्वर
नैनीताल : डॉ.दिग्विजय सिंह चौहान, प्रधानाचार्य, रामनगर एमपीहिइंटर कालेज
पिथौरागढ़ : कौस्तुभ चंद्र जोशी, प्रधानाचार्य, पत्थरखानी शकुहिइंटर कालेज, मूनाकोट
यूएसनगर: कृष्णगोपाल पाठक, प्रधानाचार्य, महुवाडाबरा जीआईसी

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »