EDUCATIONPOLITICSUttarakhand
विधानसभा भर्ती घोटाला………
विधानसभा में भर्तियों की जांच कर रही डीके कोटिया समिति ने मंगलवार को सचिव मुकेश सिंघल को विधानसभा बुलाया और उनसे पत्रावलियों की जानकारी ली गई। तो वही मंगलवार को विधानसभा जांच समिति के तीसरे सदस्य अवनेंद्र नयाल भी विधानसभा पहुंच गए है। तो आज बुधवार को सचिव मुकेश सिंघल का सील ऑफिस खोलने की संभावन बढ गई है।
तो समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया व दोनों सदस्यों ने मिलकर दिनभर विधानसभा में जांच की। और अलग-अलग वर्षों में हुई नियुक्तियों से संबंधित दस्तावेज भी देखे।
बता दे की विधानसभा में हुई नियुक्तियों की जांच के लिए विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। तो समिति ने एक माह में विधानसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।