इंटर कॉलेज के नए भवन में बैठते ही चिल्लाने लगी छात्राएं, कई छात्राएं हुई बेहोश, स्टाफ व अभिभावक दहशत में
उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी से है जहां राजकीय इंटर कालेज कमद में स्कूली छात्राऐ अजीब सी हरकतें कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्कूल में दैवीय प्रकोप है जिसके कारण यह बच्चे ऐसी हरकतें कर रहे हैं
वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य का भी मानना है कि स्कूल में जब से नयी बिल्डिंग में कक्षाएं संचालित की गयी हैं, तब से लगातार ऐसे मामले बढ़े हैं। जिसके कारण कक्षाएं संचालित करना मुश्किल हो रहा है।
उत्तराखंड : शासन की बड़ी कार्रवाई, इस अधिकारी को किया निलंबित
जनपद के धौंतरी धौंतरी में राजकीय इंटर कॉलेज के नए भवन में बैठते ही एक के बाद एक छात्राये अचानक चिल्लाने लगीं व कुछ छात्राएं बेहोश होने लगीं। गत दिन को एक दो छात्र ही बेहोश हो रहे थे।
लेकिन आज स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की चिंता उस समय बढ़ गई। ज़ब एक साथ 10 बालिकाएं बेहोश हो गई।
जिसके बाद छात्राओं को बाहर निकाला और मैदान में लाया तो वह चीखने चिल्लाने लगी।
करीब 39 छात्राएं ऐसी हरकतें कर रही हैं। अभिभावक इसे दैवीय प्रकोप बता रहे थे, जबकि शिक्षा विभाग ने इसे मास हिस्टीरिया बताया।
आपको बता दे कि इससे पहले उत्तराखंड के चंपावत जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जहाँ छात्राएं एक साथ रोने, चीखने और कक्षाओं से भागने लगी थी।छात्राओं के अचानक इस तरह की हरकतों से स्कूल स्टाफ व अभिभावक दहशत में हैं !