उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में नौकरियों के लिए करें आवेदन
देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जनजाति कल्याण विभाग और स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में रिक्त सहायक अध्यापक (एलटी) के कुल 58 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इसकी अंतिम तिथि 12 नवंबर रखी गई है।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि जनजाति कल्याण विभाग के 55 और स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के तीन पदों के लिए यह आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। कुल 58 सहायक अध्यापक(एलटी) में हिंदी, विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, संगीत, कला, व्यायाम, गृह विज्ञान और एलटी सामान्य पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदकों को आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
12 नवंबर तक ऑनलाइन फीस जमा कर आवेदन भर पाएंगे। इसके लिए राज्य के किसी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है। इन पदों के लिए भी भर्ती परीक्षा सहायक अध्यापक(एलटी) के लिए प्रस्तावित परीक्षा तिथि 26 नवंबर तय की गई है। साथ ही जिन्होंने पूर्व में सहायक अध्यापक(एलटी) के लिए आवेदन किया है, वह भी पूर्व में जिस विषय के लिए आवेदन किया था, उसी विषय के लिए नए पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि भर्ती के लिए आवश्यक शर्तों की जानकारी आयोग की वेबसाइट से ली जा सकती है।
- मेडिकल सर्विस सलेक्शन बोर्ड नियुक्त करेगा 712 मेडिकल ऑफिसर
उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड, देहरादून ने मेडिकल ऑफिसर (ऑर्डिनरी ग्रेड) पद पर कुल 712 रिक्तियां निकाली हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल उत्तराखंड के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे। इच्छुक और योग्य इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मेडिकल ऑफिसर (ऑर्डिनरी ग्रेड) , कुल पद : 712
( श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
– अनारक्षित, पद : 325
– एससी, पद : 200
– एसटी, पद : 33
– ओबीसी, पद : 154
योग्यता
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की हो।
– पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा होने पर चयन में वरीयता मिलेगी।
– उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।
आवेदन शुल्क
– 2000 रुपये। उत्तराखंड के एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 1000 रुपये।
– शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दाईं ओर दिए गए ‘Quick Links’ सेक्शन में जाएं।
– इसके अंतर्गत मौजूद ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें।
– अब ‘Apply Online Application for the Post of Medical Officer (Ordinary Grade) (Click Here)’ लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां ‘ Download Advertisment/ Procedure (Click here)’ लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह पद संबंधित नोटिफिकेशन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें।
– अब ‘Apply Online /New Registration Form’ लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें सभी जानकारियां सावधानी से भरें।
– साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
– फिर अंत में इसे सब्मिट कर दें। इसके बाद शुल्क का भुगतान करें।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 20 अक्टूबर 2017 (रात 11:59 बजे तक)
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0135-2608566
ई-मेल : ukmssbdun@gmail.com
- उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) में स्टेनोग्राफर और ऑफिस असिस्टेंट पद
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने स्टेनोग्राफर और ऑफिस असिस्टेंट पद पर कुल 2523 रिक्तियां घोषित की हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :
स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3), कुल पद : 227 (अनारक्षित-115)
योग्यता
– किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
– साथ ही हिदीं स्टेनोग्राफी में 60 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
– हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
ऑफिस असिस्टेंट (ग्रेड-3), कुल पद : 2296 (अनारक्षित-1150)
योग्यता
– किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
– साथ ही हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
आयु सीमा (दोनों पद) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान (दोनों पद) : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2600 रुपये।
चयन : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट एवं स्टेनोग्राफी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम, नई दिल्ली
Last updated: 13 अक्तूबर, 2017 9:59 AM
आवेदन प्रक्रिया
2/2 आवेदन प्रक्रिया
आवेदन शुल्क
– 1000 रुपये। उत्तर प्रदेश के एससी और एसटी आवेदकों के लिए 700 रुपये।
– दिव्यांगों को केवल 10 रुपये का प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर सबसे नीचे की ओर जाएं। अब यहां ‘वेकेंसी’ लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद यहां आपको ‘Apply Online Against ADVT. 1/VSA/2017 (Revised) For The Post Of ”OFFICE ASSISTANT-III & STENOGRAPHER-III’ शीर्षक नजर आएगा।
अब इस शीर्षक के सामने दिए गए ‘View’ बटन पर क्लिक करें।
फिर यहां ‘एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से जुड़ा विज्ञापन खुलेगा। इसमें दी गई सूचनाएं और योग्यताएं जांच लें।
इसके बाद ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
अब अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
इसकी मदद से लॉगइन करें। फिर खुलने वाले आवेदन फॉर्म को सावधानी से भरें।
साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सब्मिट कर दें।
अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास संभालकर रख लें।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 23 अक्टूबर 2017
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 24 अक्टूबर 2017
अधिक जानकारी यहां
ई-मेल : esc.helpdesk11@gmail.com
- भारतीय खाद्य निगम ने 49 पदों के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ओडिशा रीजन में वॉचमैन के 49 पदों पर भर्तियां करेगा। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। पदों की संख्या आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाई या घटाई जा सकती है। अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :
वॉचमैन, कुल पद : 49 (अनारक्षित-28)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से आठवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण हो। जो उम्मीदवार जो परीक्षा दे चुके हैं या जिनका उत्तीर्ण/ परिणाम की घोषणा 01.08.2017 तक नहीं की गई है, वे इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
आयु सीमा : 01 अगस्त 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 8100 रुपये से 18,700 रुपये।
सूचना
-शैक्षिणक योग्यता, अनुभव और आयु सीमा का निर्धारण 01 अगस्त 2017 के आधार पर किया जाएगा।
-अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी।
-शारीरिक मापदंड परीक्षा दिव्यांगों को नहीं देनी होगी।
चयन प्रक्रिया
-लिखित परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन होगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
-इस परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होगा, जिसमें क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, और जनरल इंग्लिश से प्रश्न रहेंगे। सभी प्रश्न आठवीं स्तर के होंगे।
-प्रश्न पत्र अंग्रेजी, हिंदी और उड़िया में होगा। जनरल इंग्लिश के प्रश्न अंग्रेजी में ही होंगे।
-प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है। गलत उत्तर देने पर 0.25 अंकों की कटौती की जाएगी।
लिखित परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर को किया जाएगा।
-शारीरिक मापदंड परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
आवेदन शुल्क : 300 रुपये। एससी/एसटी, महिला और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें।
-इसके बाद निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
-अंत में रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और पासवर्ड की मदद से जमा हुए आवेदन का प्रिंटआउट निकालें और उसे भविष्य के लिए संभाल कर रखें।
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0674-2589347, 7066427002
ई-मेल : srmor.fci@nic.in/gmor.fci@nic.in, support@fcijobportalodisha.com
वेबसाइट : www.fcijobportalodisha.com,
www.fciregionaljobs.com
खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 18 नवंबर 2017 (रात 08:00 बजे तक)
लिखित परीक्षा का आयोजन : 12 नवंबर 2017