CRIMEUttarakhandUTTARAKHAND

JE/AE भर्ती परीक्षा घपले में SIT को एक और कामयाबी

Big News: Another success for SIT in JE/AE recruitment exam scam, arrested three accused with reward of Rs 50,000

50 हजार रुपए के इनामी सहित तीन आरोपियों को दबोचा

एसआईटी ने इनामी अभियुक्त के बैंक खाते/एफडी (13.41 लाख) कराए फ्रीज

आरोपियों ने अभ्यर्थियों को किराए के घर में एकत्रित कर उपलब्ध कराया था पेपर

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या पहुंची 09

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त राजपाल को लिया था रिमांड पर, हुए कई खुलासे

हरिद्वार। जेई/एई भर्ती परीक्षा घपले में हरिद्वार के कनखल थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रही एसआईटी टीम ने 50 हजार के इनामी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

एसआईटी ने इनामी अभियुक्त अनुराग पांडे के बैंक खाते/एफडी (लगभग 13 लाख 41 हजार रुपए) फ्रीज की करवाई दी, जिसे अभियुक्त ने अपने और अपनी बहन प्रियदर्शनी के नाम बैंक में एफडी व कैश जमा कराया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा मंगलौर के उदाहेड़ी में किराए के मकान में अभ्यर्थियों को एकत्रित कर मोटी रकम लेकर पेपर उपलब्ध कराया गया था।

Job Update: आयकर विभाग में निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
एसआईटी ने पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त राजपाल को रिमांड में लिया थाए जिसके द्वारा इन्ही अवैध धनराशि से लक्सर स्थित ज्वेलर्स से लगभग 3 लाख 60 हजार की ज्वैलरी खरीदी थी। जीएसटी से बचने के लिए ज्वेलर्स ने अभियुक्त राजपाल को कच्चा बिल दिया था। ज्वेलर्स के विरुद्ध कच्चा बिल देकर जीएसटी चोरी करने के संबद्ध में संबंधित को रिपोर्ट भेज दी गई है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- अनुराग पांडे उर्फ कुमार अनुराग पुत्र उमेश कुमार निवासी ग्राम सरया पोस्ट डुमरी थाना बासखेड़ी बलिया उत्तर प्रदेश
2- विशु बेनीवाल पुत्र कृष्णपाल निवासी मंडावली मंगलौर हरिद्वार (उक्त अभ्यर्थी भी आयोजित परीक्षा का अभ्यर्थी था)
3- अवनीश उर्फ अश्वनी पुत्र विजेंद्र निवासी नारसन खुर्द मंगलौर

बरामदगी
1- विशु बेनीवाल पुत्र कृष्णपाल निवासी मंडावली मंगलौर हरिद्वार से एक लाख रुपए
2- अवनीश उर्फ अश्वनी पुत्र विजेंद्र निवासी नारसन खुर्द मंगलौर से दो लाख रुपए और शैक्षणिक दस्तावेज

Related Articles

Back to top button
Translate »