DEHRADUNUttarakhand

मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून के कानों तक पहुँची अंकित जोशी की आवाज

देहरादून : कल दिनांक 11 जुलाई को जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में भारी बारिश के कारण जनपद देहरादून के विद्यालय पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। आज 10 जुलाई को जनपद देहरादून के विद्यालय भारी बारिश के कारण बंद थे किंतु शिक्षकों व अन्य कार्मिकों के लिए खुले थे,

छात्रों के लिए स्कूलों की छूट्टी और शिक्षक स्कूल में हों हाजिर पर उठे सवाल, जानें अंकित जोशी क्या बोलें!

जिस पर डॉ० अंकित जोशी ने सवाल उठाये थे कि अपर जिलाधिकारी का आदेश विद्यालयों को पूर्ण रूप से बंद करने के थे जबकि मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपने स्तर से उसे संशोधित किया था जिसके लिये वे अधिकृत ही नहीं हैं ।

डॉ० अंकित जोशी ने इस प्रकार के आदेशों के औचित्य पर भी सवाल उठाया था कि भारी बारिश के कारण होने घोषित होने वाले अवकाश आपदा के दृष्टिगत होते हैं ऐसे में जब विद्यालय में छात्र-छात्राएं ही नहीं रहेंगे तो शिक्षक आख़िर करेंगे क्या ?

Related Articles

Back to top button
Translate »