EXCLUSIVE
त्रिवेन्द्र विरोधियों के मुंह पर अनिल बलूनी का करारा तमाचा !

-
अफवाह फैलाने वालों पर गर्म हुए सांसद अनिल बलूनी
-
त्रिवेन्द्र के नेतृत्व में राज्य सरकार भावना के अनुरूप विकास के पथ पर : अनिल

देहरादून : उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर तमाम लोगों के द्वारा फैलाई जा रही नेतृव परिवर्तन ख़बरों पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने तमाचा मारते हुए साफ़ कहा है कि इस तरह की ख़बरें निराधार है।
”मैं राज्यसभा सदस्य के नाते राज्य के विषयों पर निरन्तर सक्रिय हूँ साथ ही पार्टी के मीडिया प्रमुख के नाते अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा हूँ। माननीय प्रधानमंत्री जी और आदरणीय अध्यक्ष जी द्वारा दिये गये दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन मेरी प्राथमिकता है। ऐसे में सोशल मीडिया में राज्य के नेतृत्व के विषय मे अस्तित्वहीन और निराधार चर्चा हमारी ऊर्जा को व्यय करती है। नेतृत्व द्वारा दिये दायित्व को सभी कार्यकर्ता सफलतापूर्वक निभा रहे हैं। मेरी कामना है उत्तराखंड प्रगति करे, विकास के आयामों को छुए और जन आकांक्षाओं को पूर्ण करें ।”
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के इस पोस्ट के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के खिलाफ प्रचार करने वालों को सांप सूंघ गया है। उन्हें सपने में भी यह उम्मीद नहीं थी कि अनिल बलूनी उनके इस दुष्प्रचार को इस तरह टायं -टॉय फुस्स कर देंगे। बल्कि उनकी उम्मीद थी कि वे उनके इस मुहीम को और हवा देंगे जबकि हुआ इसके उलट। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.