UTTARAKHAND

कैबिनेट मंत्री चुफाल की कार पर गुस्साए किसानों ने फेंके अंडे फेंके और दिखाए काले झंडे

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल को जसपुर में करना पड़ा किसानों की नाराजगी का सामना

तीन प्रदर्शनकारी युवकों को हिरासत में लिया, मिली कोतवाली से ही जमानत 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो    
भाजपा सरकार या उसके नेता किसानों को नहीं दे रही उनका हक
तीन महीने से अधिक समय से किसान आंदोलन चल रहा है। भाजपा सरकार या उसके नेता किसानों को हक नहीं दे रहे हैं। यही नहीं किसानों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। हमने भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध करने की पहले ही चेतावनी दी थी। आगे भी भाजपा नेताओं का विरोध जारी रहेगा।
सुखबीर भुल्लर, किसान नेता जसपुर
जसपुर : स्वागत कार्यक्रम में जा रहे कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल को आंदोलनकारी किसानों के कोप का भाजन तब बनना पड़ा जबी वे  स्वागत समारोह के लिए जा रहे थे।  इस दौरान किसानों ने उनके वाहन के आगे किसान काले झंडे फहराए और कुछ प्रदर्शनकारियों ने तो उनकी गाड़ी पर अंडे फेंक दिये। कैबिनेट मंत्री को वहां से निकलने में पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि पुलिस ने इस दौरान तीन प्रदर्शनकारी युवकों को हिरासत में लिया है लेकिन इसके बाद किसानों ने करीब दो घंटे तक कोतवाली में भी हंगामा किया जिंन्हें बाद में कोतवाली से ही निजी जमानत पर छोड़ दिया गया। 
मामला जसपुर का है जहां गुरुवार को चार साल तक मंत्रिपद पाने के लिए अपनी ही पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री का विरोध करने के बाद बमुश्किल कैबिनेट मंत्री पाए विशन सिंह चुफाल का स्वागत समारोह भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से रखा गया था। रंग में भंग तब पड़ा जब कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर सुभाष चौक पर किसान विरोध के लिए जुटने लगे। प्रदर्शन की जानकारी पर पुलिसकर्मी भी पहुंच गये। जैसे ही मंत्री चुफाल की गाड़ी चौक पर पहुंची, किसानों ने नारेबाजी के साथ काले झंडे लहराने शुरू कर दिये। इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारी युवकों ने मंत्री की गाड़ी पर अंडे फेंक दिये। इससे अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को किसी तरह हटाकर मंत्री को बमुश्किल कार्यक्रमस्थल तक पहुंचाया।
पुलिस ने मौके से जहां  एक युवक को हिरासत में लिया वहीं वायरल हुये वीडियो के आधार पर दो अन्य युवकों को भी चिह्नित कर पुलिस कोतवाली ले आयी। तीन युवकों को पकड़ने की सूचना पर किसान और उग्र हो गए और नारेबाजी करते हुये कोतवाली पहुंचे और उन्होंने वहां हंगामा शुरू कर दिया। बाद में तीनों को कोतवाली से ही जमानत दे दी गयी। प्रदर्शन करने वालों में सुखबीर भुल्लर, सुरजीत ढिल्लो, बलदेव सिंह, शेर सिंह, गुरमीत सिंह, नईम प्रधान, शेर अली, रक्षपाल सिंह, संदीप सिंह, कुलदीप सिंह, गुरनाम सिंह आदि आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »