श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने किया “पेंशन सप्ताह” कार्यक्रम का शुभारंभ
60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद मिलेगी प्रति महीने तीन हज़ार रुपये न्यूनतम निश्चित पेंशन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : आई.आर.डी.टी. सभागार में सूबे के श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन’ जैसी महत्वाकांक्षी योजना के तहत उत्तराखंड प्रदेश में कर्मकारों हेतु मुख्य अतिथि के रूप में “पेंशन सप्ताह” कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस योजना के अंतर्गत उन सभी श्रमिकों जो सड़क पर समान बेचने वाले श्रमिक, मिड डे मील श्रमिक, सिर पर बोझा ढोने वाले श्रमिक, ईट भट्टा पर काम करने वाले मजदूर, चर्मकारश्रमिक, कचरा उठाने वाले श्रमिक, घरेलू काम काम करने वाले व्यक्ति, रिक्शा चालक इत्यादि को इस योजना में शामिल किया गया है, जिनकी मासिक आय ₹15000 प्रति महीने या उससे कम है, इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक अभिदाता को 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद प्रति महीने ₹3000 न्यूनतम निश्चित पेंशन का लाभ उठा पायेगा।
श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत द्वारा यह घोषणा भी की गयी कि इन असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों के लिए 50 प्रतिशत प्रीमियम का वहन अब श्रम विभाग के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संचालित यह योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए अत्यंत लाभदायीं सिद्ध हो रही है।