ENTERTAINMENT

‘‘टोटल धमाल’’ फिल्म की शूटिंग होगी उत्तराखंड में, सरकार ने दी स्वीकृति

  • राज्य में निर्माण होने वाली फिल्मों से शूटिंग शुल्क समाप्त

देहरादून :  इस साल कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं। ऐसे में अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल भी अपने कॉमेडी से बॉक्स ऑफिस और ऑडियंस के दिलों पर धमाल मचाएगी। धमाल का तीसरा पार्ट ‘टोटल धमाल’ जल्दी ही आने वाला है। 

उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी व उप निदेशक के.एस.चौहान ने बताया है कि आगामी 1 मई, 2018 से 15 मई, 2018 तक राज्य में शूटिंग हेतु हिन्दी फिल्म ‘‘टोटल धमाल’’ को अनुमति पत्र जारी कर दिया गया है।

टोटल धमाल की शूटिंग 20 मार्च से शुरू कर दी गई है। यह एक कॉमेडी जॉनर फिल्म होगी फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं और इस फिल्म को इंद्रा कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 7 दिसंबर (2018) को रिलीज होगी। 

चौहान ने बताया कि यह फिल्म मारूति इंटरनेशल, मुबई द्वारा तैयार की जा रही है, जिसके निर्माता  इंन्द्र कुमार है। श्री कुमार द्वारा फिल्म की शूटिंग हेतु राज्य सरकार से अनुमति हेतु अनुरोध किया गया था, जिसके क्रम में 28 अप्रैल, 2018 को फिल्म की शूटिंग हेतु अनुमति जारी कर दी गई है।

श्री कुमार ने बताया है कि मारूति इंटरनेशल द्वारा निर्मित होने वाली इस फिल्म में मुख्य रूप से अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वार्सी, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित आदि प्रमुख कलाकार अभिनय कर रहे है। श्री कुमार ने बताया कि मारूति इंटरनेशल द्वारा इससे पूर्व कई हिट फिल्मों का निर्माण किया गया है, जिसमे मोहब्बत, कसम, ,दिल, बेटा, राजा, मान, रिश्ते, मस्ती, प्यारे मोहन, धमाल, डैडी कूल, डबल धमाल, ग्रेंड मस्ती, सुपर नानी और ग्रेट गें्रड मस्ती आदि फिल्में प्रमुख है।

उत्तराखण्ड में हिन्दी फिल्म टोटल धमाल की शूटिंग जिम कार्बेट, सीताबनी वन क्षेत्रोें के आसपास एवं ऋषिकेश में फूलचट्टी, नीलकंठ रोड के आस-पास शूटिंग की जानी प्रस्तावित है। श्री चौहान ने बताया कि राज्य सरकार फिल्म नीति में संशोधन करते हुए राज्य में निर्माण होने वाली फिल्मों से शूटिंग शुल्क समाप्त कर दिया गया है। इससे आकर्षित होकर कई बड़े बैनर की फिल्में राज्य में फिल्मों की शूटिंग हेतु आ रहे है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »