COVID -19NATIONALUTTARAKHAND
सतपाल महाराज भी कोरोना पॉजिटिव, क्या पूरी कैबिनेट का होगा कोरोना टेस्ट !
क्या कैबिनेट बैठक में शामिल सभी मंत्रियों और अफसरों को किया जाएगा क्वारान्टाइन
क्या पूरे मंत्रिमंडल और अधिकारियों का किया जायेगा कोविड-19 टेस्ट
सतपाल महाराज के आवास पर कामकाज करने वाले 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
सुबोध ने कहा, पूरे कैबिनेट का टेस्ट कराएं, कौशिक ने किया इनकार
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पूरी कैबिनेट के कोविड-19 टेस्ट कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स को कैबिनेट को क्वारंटाइन करने का निर्णय लेना है, लेकिन एहतियातन सभी कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना टेस्ट कराया जाए। साथ ही,उनियाल ने यह भी कहा कि अभी सभी को सतपाल महाराज की रिपोर्ट आने का इंतजार है।. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं, शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट मंत्रियों के क्वारंटाइन किए जाने से इनकार किया है। कौशिक ने कहा कि सभी कैबिनेट मंत्री को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा।
देहरादून। उत्तराखंड सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की रिपोर्ट भी कोविड-19 पॉजिटिव आई है। रविवार को महाराज समेत 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उनसे पहले सतपाल महाराज की पत्नी पूर्व मंत्री अमृता रावत को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
इससे हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में शामिल उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों और अफसरों की मुसीबत बढ़ गई है। क्योंकि कुछ दिन पहले ही कैबिनेट की बैठक में सतपाल महाराज शामिल हुए थे। वहीं यह सवाल भी जोरों से उठ रहा है कि क्या उत्तराखंड का पूरा मंत्रिमंडल और बैठक में शामिल सभी अधिकारी क्वारान्टाइन होंगे। क्या राज्य सरकार के सभी मंत्रियों और उक्त अधिकारियों का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा।
वहीं मंत्री सतपाल महाराज के कैबिनेट की बैठक से कुछ दिन पहले परिवार के साथ रुद्रप्रयाग के कालीमठ और वहां से अपने गांव पोखडा जाने की भी सूचना है। रास्ते में महाराज और उनका परिवार किन किन लोगों से मिला था, .यह भी जांच का विषय है।
एम्स अस्पताल में कोविड टेस्टिंग कराने वाले दो लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव
ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में रविवार को सूबे की पूर्व मंत्री अमृता रावत को कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर भर्ती किया गया है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य खराब होने पर उनका बीते शनिवार को देहरादून में कोविड टेस्ट किया गया था,जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी,लिहाजा उन्हें रविवार की सुबह एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्व मंत्री को अस्पताल के सी-ब्लॉक स्थित कोविड एरिया में रखा गया है, जहां चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए है।
उधर एम्स अस्पताल में कोविड टेस्टिंग कराने वाले दो लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बीते शनिवार देररात रानीपोखरी डांडी निवासी 12 वर्षीया किशोरी की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है, जिसका एक दिन पूर्व सैंपल लिया गया था।
उन्होंने बताया कि इस किशोरी की मां पूर्व में कोविड पॉजिटिव आ चुकी है, जो कि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचाराधीन है। लिहाजा उनकी पुत्री की भी सैंपलिंग करनी पड़ी जो कि पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती निवासी एक 29 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है।
जिसका बीते शनिवार को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में सैंपल लिया गया था, युवक बीते दिनों दिल्ली से लौटा था व आईडीपीएल लेवर कॉलोनी में होम कोरंटीन था। इसके अलावा उत्तरकाशी से आए 1 सैंपल, नरेंद्रनगर के 2 व रुड़की से आए 2 सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड पॉजिटिव मामलों से संबंधित जानकारी स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को दे दी गई है।
वहीं, उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि अब स्वास्थ्य विभाग की जो भी गाइडलाइन होगी, मंत्री और अधिकारी उसका अनुपालन करेंगे।
कैबिनेट मंत्री की मंत्री अमृता रावत का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार तथा उनके घर पर कामकाज करने वाले स्टाफ के सैंपल लिए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतपाल महाराज सहित कुछ 41 लोगों के सैंपल लिए थे. जिसमें स्टाफ के 35 लोग भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों में भी 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि बारह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें छह की जांच दोबारा की जाएगी।
रविवार को मिली रिपोर्ट में महाराज,उनके दो बेटे और बहुएं भी कोरोना संक्रमित पाए गए। उनके एक बेटे की रिपोर्ट पर संशय होने पर सैंपल दोबारा लिया जा सकता।
वहीं अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है। उनके स्टाफ के 12 सदस्यों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। प्रशासन ने उनके आवास पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कर दिया है। वहीं कैबिनेट मंत्री महाराज के संपर्क में आने वाले 40 लोगों को इंस्टीट्यूशन क्वारान्टाइन किया गया है। वहीं मंत्री सतपाल महाराज के परिवार को देहरादून के होटल में क्वारंटाइन किया गया है।
उधर, उत्तराखंड कांग्रेस ने पूरी कैबिनेट सहित बैठक में शामिल सभी अधिकारियों को क्वारंटाइन करने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज शासकीय बैठकों में शामिल रहे हैं। ऐसे में बैठकों में शामिल हुए सभी मंत्रियों और अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार क्वारंटाइन करना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि सतपाल महाराज को शासकीय बैठकों में हिस्सा नहीं लेना चाहिए था। इससे कैबिनेट बैठकों में शामिल होने वाले मंत्री, स्वयं सीएम और अधिकारी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में सभी को केन्द्र और राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार क्वारंटाइन होना चाहिए।