Uttar Pradesh
कोर कमेटी संग बैठे अमित शाह,कोरोना चैलेंज के बीच कैसे होगा प्रचार, बना नया प्लान
कोरोना संक्रमण का असर इस बार यूपी चुनाव पर दिखेगा। कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में भाजपा भी अब डिजिटल चुनाव प्रचार अभियान की ओर बढ़ेगी।
कोविड की चुनौतियों के बीच ही पार्टी के चुनाव प्रबंधन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार शाम पार्टी के राज्य मुख्यालय पर कोर कमेटी संग विस्तार से चर्चा की। फीडबैक और सुझाव लिए कि इस दिशा में कैसे आगे बढ़ा जाए। उन्होंने अवध और कानपुर क्षेत्र के पदाधिकारियों संग बैठक में जनविश्वास यात्राओं का फीडबैक लिया। पार्टी के सामाजिक व अन्य सम्मेलनों को लेकर भी बात हुई।
कोर कमेटी की बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण से पैदा हुई स्थिति पर चर्चा की गई। कम भीड़ वाले छोटे-छोटे कार्यक्रमों के अलावा डिजिटल रैलियों को लेकर बात हुई। प्रचार के चुनाव प्रचार के दूसरे और क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं, इस पर भी मशविरा किया गया।
फिर अवध और कानपुर क्षेत्र के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों संग बैठक में चुनावी तैयारियों पर बात की। सभी ने जनविश्वास यात्राओं से बेहतर माहौल बनने की बात कही। वहीं पार्टी के सभी मोर्चों द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले जातीय, किसानों, युवाओं, महिलाओं के सम्मेलनों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई।
इसे पूर्व गृहमंत्री अमित शाह शाम करीब साढ़े सात बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह पहुंच चुके थे। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, संगठन प्रभारी राधामोहन सिंह, सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद थे।