गजब प्रेम : पहले लड़की का मोबाइल चुराया, फिर चुराया उसी का दिल
Love किसी को भी, किसी से भी और कभी भी हो सकता है. ब्राजील में इश्क का जो मामला सामने आया है, उससे तो यही साबित होता है. दरअसल, जिस चोर ने लड़की का मोबाइल फोन चुराया, लड़की उसी चोर को अपना दिल दे बैठी. प्रेम की यह अजब कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसमें एक कपल की प्रेम कहानी सुर्खियों में है. ये कहानी काफी दिलचस्प है क्योंकि इसमें लड़की को एक ऐसे शख्स से प्यार हो जाता है जिसने उसका फोन चोरी किया था. फोन चुराने वाले लड़के से लड़की को इश्क हो गया. खुद लड़की ने एक इंटरव्यू में ये बात कही है.
उत्तरकाशी : यहां 2 अगस्त तक लागू रहेगी धारा 144, उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही
ट्विटर पर इस ब्राजीली कपल का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें जब इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति इमैनुएला नाम की लड़की से पूछता कि वो लड़के से कैसे मिली? इस पर इमैनुएला ने बताया कि ‘एक दिन मैं सड़क पर टहल रही थी. तभी वो मेरा मोबाइल छीनकर फरार हो गया, लेकिन इसके बाद वो खुद ही इसे लौटाने आया. उसकी ईमानदारी ने मुझे काफी प्रभावित किया. वहीं, मोबाइल छीनने वाले लड़के ने कहा कि मैं एक कठिन परिस्थिति से गुजर रहा था. मेरे पास कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं थी. जब मैंने चोरी किए फोन पर लड़की की तस्वीर देखी, तो उसकी खूबसूरती पर फिदा हो गया और मोबाइल लौटाने का फैसला कर लिया.
É só no Brasil mesmo….kkkkkkkkkkk. https://t.co/EmrqKfUzZM
— Milton Neves (@Miltonneves) July 21, 2023