SPORTS

अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने जीता एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में एकल वर्ग का खिताब

  • सीएम ने चैम्पियनशिप जीतने लक्ष्य सेन को दी बधाई
  • 53 वर्ष बाद एशियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीता 

देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने पर अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्य ने न केवल उत्तराखंड बल्कि भारत का नाम खेल की दुनिया में रोशन किया है। 53 वर्ष बाद एशियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरुष एकल स्पर्धा में भारत को यह स्वर्णिम गौरव प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि आगे भी इसी प्रकार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से हम सभी को गौरान्वित करते रहेंगे।

गौरतलब हो कि जकार्ता में चल रही एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप-2018 में लक्ष्य सेन ने एक नया इतिहास रच दिया। लक्ष्‍य ने एकल वर्ग के फाइनल में थाईलैंड के कुंलावुत वितिद्सर्न को सीधे सेटों में 21-19 व 21-19 से हराया। उल्लेखनीय है कि सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के खसन रुम्बये को करारी शिकस्त दी और फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं ।

शनिवार को एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का सेमीफाइनल मुकाबला भारत के लक्ष्य सेन व इंडोनेशिया के खसन रुम्बये के बीच हुआ। मैच में शुरू से ही लक्ष्य सेन ने आक्रामक खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी खसन पर बढ़त बनाए रखी। लक्ष्य ने 21-7, 21-14 अंकों के बड़े अंतराल से खसन को पराजित किया और फाइनल में प्रवेश किया।

रविवार को  फाइनल मैच लक्ष्य सेन व थाईलैंड के कुलावुत वितिद्सर्न के बीच हुआ। लक्ष्य ने सीधे सेटों में कुलावुत वितिद्सर्न को 21-19 व 21-19 से हराकर खिताब जीत लिया। बता दें कि लक्ष्य सेन प्रतियोगिता में भारतीय दल के कप्तान भी हैं। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »