CHAMOLI

वर्षा से सड़क टूटने के चलते गर्भवती ने सड़क पर ही जन दिया बच्चा

  • अपने गाँव से चार किलोमीटर पैदल चल गर्भवती पहुंच चुकी थी ल्यारी

जोशीमठ : जोशीमठ विकासखंड स्थित दूरस्थ गांवों में बारिश के चलते सड़कें व पैदल मार्ग बाधित होने से सबसे बड़ी चुनौती गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने की हो गयी है। रविवार(आज) एक गर्भवती महिला को सड़क टूटने के कारण सड़क पर ही बच्चा जनने को तब मजबूर होना पड़ा जब हेलंग -उर्गम घाटी के देवग्राम की एक गर्भवती ने पैदल अस्पताल जाते हुए रास्ते में ही मजबूरी में बच्चे को जन्म दे दिया।

हेलंग से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण हेलंग -उर्गम सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण देवग्राम निवासी प्रेमप्रकाश की पत्नी को प्रसव पीड़ा के बाद पैदल ही जोशीमठ चिकित्सालय लाया जा रहा था। गर्भवती महिला जैसे -तैसे तो चार किमी पैदल चलकर महिला जैसे-तैसे ल्यारी तक तो पहुंच गई, लेकिन अचानक पैदल चलते हुए ही उठी प्रसव पीड़ा के बढऩे से उसे सड़क पर ही प्रसव कराना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया गया कि प्रसव के बाद परिजन महिला को उसके परिजन गांव वापस ले गए, जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। हालांकि, ल्यारी से एक किमी दूरी पर सड़क खुली थी और ग्रामीणों ने 108 को भी सूचना दे दी थी, लेकिन 108के पहुँचने से पहले ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »