हर हफ्ते दो दिन बुधवार और गुरुवार को मुख्यमंत्री और सभी मंत्री बैठेंगे
विधानसभा में एक बार फिर नज़र आएगी चहल-पहल
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को अब सप्ताह में दो दिन विधानसभा स्थित उनके कार्यालयों में बैठने के खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आदेश कर दिए हैं। हालांकि सरकार के ये आदेश देर से आए लेकिन दुरस्त आए। प्रदेश की जनता के समक्ष सबसे बड़ी समस्या यह थी कि वह आखिर मंत्रियों और मुख्यमंत्री से आखिर मिले भी तो कहाँ मिले। क्योंकि लगभग सभी लोग अपने -अपने आवासों के कार्यालयों में बैठकर काम निबटते रहे थे, लेकिन पहाड़ की भोली-भाली जनता देहरादून के दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर थी। जनता की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह निर्णय लिया कि अब विधानसभा अब हर हफ्ते दो दिन बुधवार और गुरुवार को मुख्यमंत्री साहित सभी मंत्री अपने-अपने कार्यालयों में मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान जिले के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे भी इन दो दिनों में अपने कार्यालयों में बैठें और जन समस्याओं के निदान की कोशिश करें। वहीँ अब मुख्यमंत्री का जिलों का दौरा करने का भी कार्यक्रम बनाया गया है। इस दौरान सभी जिलों में विकास कार्यो के साथ मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा की जाएगी। इन बैठकों में विभागाध्यक्षों समेत तमाम जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब हो कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के शासनकाल के दौरान ही विधानसभा में सभी मंत्री बैठा करते थे और उस दौरान विधानसभा के गलियारे गुलजार रहते थे लेकिन उसके बाद से विधानसभा में किसी भी मुख्यमंत्री की सरकार के मंत्री यदाकदा ही बैठते रहे हैं। इस बार प्रदेश सरकार जनता से जुड़ने के लिए नए तेवरों के साथ मैदान में उतरने जा रही है। इस मुहिम का नेतृत्व भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद करेंगे। यह तय किया गया है कि मुख्यमंत्री प्रत्येक हफ्ते बुधवार व गुरुवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को भी उक्त दोनों दिन विधानसभा में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री के सचिव अमित नेगी ने सभी मंत्रियों के निजी सचिवों को आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के चलते अब हफ्ते में दो दिन जनता विधानसभा में मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों से मुलाकात कर सकेगी। सीएम जिलों के दौरे पर भी निकलेंगे। वह जिलों में विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। सीएम की घोषणाओं को अमल में लाए जाने की समीक्षा भी की जाएगी।
सचिव अमित नेगी ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों व प्रभारी सचिवों को निर्देश जारी किए हैं। जिलों में मुख्यमंत्री के दौरे के मौके पर सभी विभागाध्यक्ष और जिलास्तरीय अधिकारी शिरकत करेंगे। बैठक में भाग लेने से पहले उक्त अधिकारियों को वांछित सूचनाएं अपडेट रखनी होगी। इस बारे में हिदायत दी गई है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]