DEHRADUNUTTARAKHAND
चारधाम एवं हेमकुण्ड साहिब यात्रा बहाल: मार्ग जानकारी उपरांत ही यात्रा की अनुमति

देहरादून। 29.06.2025
के द्वारा स्थगित की गई चारधाम एवं श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा को इस प्रतिबन्ध के साथ संचालित करने की अनुमति आयुक्त महोदय गढ़वाल मंण्डल पौड़ी के द्वारा प्रदान की गई है कि चारधाम यात्रा व श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रीगण यात्रा मार्गों की जानकारी प्राप्त होने के उपरान्त ही यात्रा पर प्रस्थान करेंगे।
उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।